रामपुर में दर्दनाक हादसा : सतलुज नदी में गिरी कार, परिवार के 4 सदस्य लापता
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 04:36 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर/नोगल): राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के रामपुर-नोगली सड़क मार्ग में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई। इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों के लापता होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार बीती रात रामपुर-नोगली सड़क मार्ग में एक आल्टो गाड़ी (एचपी 06बी-0469) दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में गिर गई। अभी भी सतलुज में गिरी गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को छानबीन से जानकारी मिली कि गाड़ी में करीब 4 लोग बैठे थे जोकि लापता हैं। सतलुज नदी में पानी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता लोगों में राजीव (30) पुत्र लायक राम, मेहर सिंह (32) पुत्र ईश्वर दास, शीतला देवी (28) पत्नी मेहर सिंह और सुंदला देवी पत्नी लायक राम (56) गांव लाहड़ू डाकघर खडाहन, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला के रहने वाले हैं। सभी लापता एक ही परिवार के सदस्य हैं।
बीमार व्यक्ति ले जा रहे थे खनेरी अस्पताल
जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य बीमार व्यक्ति को रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। लंबे समय से क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण सतलुज नदी के तेज बहाव से सड़क मार्ग का डंगा नदी में गिर गया है। इस कारण सड़क मार्ग तंग हो गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक को खराब सड़क मार्ग के बारे में जानकारी नहीं मिली, ऐसे में गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे लेकिन गाड़ी के बारे में पुलिस को अभी भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
साइन बोर्ड न लगाने के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूस्खलन के बाद भी प्रशासन ने सड़क मार्ग पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया था, जिस कारण उक्त हादसा पेश आया हे। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि गाड़ी की तलाश जा रही है। उन्होंने बताया कि सतलुज नदी का जलस्तर काफी अधिक होने के कारण अभी तक गाड़ी के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here