Himachal: चिंतपूर्णी के चंबी गांव में कार को लगी आग, तीन गाड़ियों को भी चपेट में लिया
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_37_339899839fire.jpg)
हिमाचल डेस्क। देर रात लगभग पौने बारह बजे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत चंबी गांव में एक कार में अचानक आग लग गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई। यही नहीं, आग की लपटों ने पास में खड़ी तीन अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उन्हें भी नुकसान पहुंचा है।
कार मालिक को भारी नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना स्वाणा रोड पर जिला ऊना और कांगड़ा की सीमा पर स्थित भडियाल बस्ती में हुई। कार के मालिक अशोक कुमार, जो कि भडियाल बस्ती में किराए के मकान में रहते हैं, को इस आगजनी में भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जिससे करीब 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
अन्य तीन गाड़ियां भी आग की चपेट में
इस घटना में न केवल अशोक कुमार की कार, बल्कि पास में खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी प्रभावित हुईं। आग की लपटों ने इन वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इनका भी काफी नुकसान हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इन तीन गाड़ियों को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या हानि नहीं हुई।
आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक कार में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत जांच शुरू कर दी।