दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 08:02 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के खदराला-धडीकूपड़ सड़क पर लाफोघाटी के पास एक मारु ति 800 कार (एचपी 63ए-0977) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। चालक की पहचान राकेश कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल गांव जगटेली, डाकघर भराडा, तहसील व थाना रोहड़ू, जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रोहड़ू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुर कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News