दिल्ली से आया फोन, परिवार बेहोश हो गया है

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 01:11 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू पुलिस के पास दिल्ली से एक फोन आया कि दिल्ली से लाहौल स्पीति घूमने के लिए आया परिवार सिस्सू हैलीपैड पर बेहोश हो गया है। पुलिस ने फोन की सूचना कंफर्म किया और मौके पर पहुंची। यहां देखा पति-पत्नी और दो बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े थे। पुलिस ने तत्काल परिवार को अस्पताल पहुंचाया। मामला यह है कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे ही दिल्ली से लाहुल घूमने एक पति-पत्नी व दो बच्चे सिस्सू में हेलीपैड के निकट बेहोशी की हालत में मिले हैं। इस बात का पता लाहुल पुलिस को उस समय चला जब दिल्ली के उनके एक रिश्तेदार ने पुलिस को फोन करके सूचित किया इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए परिवार को तलाश किया और केलंग अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद चारों को कुल्लू रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि परिवार की एक बेटी होश में थी उसी ने दिल्ली में अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में सूचित किया और फिर रिश्तेदारों ने लाहुल पुलिस को संपर्क किया। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह परिवार बेहोश कैसे हुआ। केलांग अस्पताल के डॉक्टर ने संदिग्ध पदार्थ खा लेने से परिवार के बेसुध होने की आशंका जताई है। उनका कहना था कि खून की जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। लाहुल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि दिल्ली से उन्हें एक फोन आया था। एक महिला ने व्हाट्सएप के जरिये कुछ फोटो भेजे और बताया कि लाहुल के किसी इलाके में उनके परिजन बेसुध हैं। इसके बाद पुलिस ने सिस्सू के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान हेलीपैड के समीप दंपती और दो बच्चे बेसुध हालात में मिले। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर चारों को केलांग अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पर्यटक परिवार को तत्काल उपचार दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News