जब बुजुर्ग का ये सपना पूरा करने के लिए मंत्री ने छोड़ दी अपनी गाड़ी, 1 KM पैदल चलकर पहुंचे गांव
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 11:15 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): आजकल जहां लोगों को नैशनल हाईवे व फाेरलेन की सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं कई गांव ऐसे भी हैं जो सड़क सुविधा से वंचित रह गए हैं। ऐसा ही एक गांव था बौनी जिसमें सड़क सुविधा न होने पर लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता था। लोगों ने अपनी यह समस्या स्थानीय विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग को बताई। उन्होंने लोगों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए फि लहाल सड़क निकलवा दी है। बता दें कि गांव डल्याणी से यह सड़क बौनी गांव को जाती है।
मंगलवार को गांव बौनी में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने एक सामुदायिक शैड का उद्घाटन करने जाना था तो एक बुजुर्ग आए और उन्होंने मंत्री से कहा कि हमारे गांव का आज सपना पूरा हो गया कि गांव को गाड़ी जा रही है। बस अब यह सपना पूरा हो जाए कि मैं गाड़ी में इस सड़क से घर जाऊं। इस पर कैबिनेट मंत्री तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे और बुजुर्ग और अन्य लोगों को अपनी गाड़ी में बिठा दिया।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आप मेरी गाड़ी में चलिए, मैं पैदल आ जाऊंगा। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग और उनके साथ आए कर्मचारी खुद लगभग एक किलोमीटर तक पैदल आए और बुजुर्ग का सपना पूरा किया। 85 वर्ष के बुजुर्ग कृष्ण लाल ने बताया कि हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे विधायक और मंत्री सरल स्वभाव वाले हैं, जिन्होंने हमारे गांव की सड़क की समस्या को प्राथमिकता दी और जल्द से जल्द सड़क निकालने का कार्य करवाया है।