जनजातीय क्षेत्र में भूमिहीनों को देंगे 20 बीघा जमीन : जगत सिंह नेगी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 10:56 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 75 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले डुबोया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव के समय की गई घोषणा के अनुरूप विदेशी सेब के आयात पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विदेशी सेब के आयात पर रोक नहीं लग सकती तो इस पर टैक्स लगना चाहिए ताकि प्रदेश के सेब पर इसकी मार नहीं पड़े।
प्रदेश की आर्थिकी पटरी पर लाने की कोशिश करेगी कांग्रेस
जगत सिंह नेेगी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की आर्थिकी पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार तो बागवानों के पैकेजिंग मैटीरियल पर भी 6 फीसदी जीएसटी लगाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में ओपीएस भी बहाल करेगी और महिलाओं को 1500 रुपए देने के अलावा 300 यूनिट तक फ्री बिजली भी देगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्र में भूमिहीनों को 20 बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने का नियमों में प्रावधान करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार ने संर्कीण मानसिकता के चलते इस मामले को सिरे नहीं चढ़ने दिया।
जनता से किए वायदे पूरे करेंगे : रोहित ठाकुर
कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जनता से किए गए सभी वायदों को पूरा करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जुमलेबाजी करती थी और कांग्रेस सरकार जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में विश्वास रखती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here