भवन-निर्माण कामगार बोर्ड की नीतियां प्रभावी ढंग से की जाएंगी लागू : बिक्रम ठाकुर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 12:23 AM (IST)
मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। यह फैसला हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड की 40वीं बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स की बैठक में लिया गया। मंगलवार को मंडी में बोर्ड की आयोजित बैठक की अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर इन्हें स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स ने विभिन्न स्थानों पर नए खोले गए श्रम उपकार्यालयों को भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा कामगारों को दिए जाने वाले विभिन्न वित्तीय लाभों बारे विस्तृत जानकारी बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स के समक्ष रखी गई। मंत्री ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा समय-समय पर लिए गए विभिन्न निर्णयों की समीक्षा भी की तथा इनके धरातल में कार्यान्वयन के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान बिक्रम सिंह ठाकुर ने संबंधित विभाग को समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति कामगार बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकें।
एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 350 नई बसें
एचआरटीसी के बेड़े में 350 और नई बसें शामिल की जाएंगी। यह जानकारी मंगलवार को मंडी में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 206 नई बसें खरीदी हैं और इलैक्ट्रिक बसें चलाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सरकारी कार्यक्रम है और पूरे देश में मनाया जा रहा है इसलिए इसमें एचआरटीसी की बसें तो लगेंगी हीं। उन्होंने कहा कि गरीब लाभार्थियों को लाने ले जाने के लिए ये बसें लगाई गई हैं जिससे कुछ लोगों को असुविधा होना भी स्वभाविक है। इसके बावजूद आसपास के जिलों से बसें मंगवाकर बोझ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

