Cabinet Meeting: JOA IT-817 को लेकर बड़ा फैसला, सचिवालय में भरे जाएंगे लिपिकों के इतने पद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 09:18 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयाजित मंत्रिमंडल की बैठक में जेओए (आईटी) पोस्ट कोड-817 के चयन पर निर्णय लेने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों को मंजूरी प्रदान की और हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को परिणामों की घोषणा प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग के सुचारू संचालन के लिए चालकों के 113 पद भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती के माध्यम से लिपिकों के 50 पद भरने का निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में 31 मार्च, 2024 तक 7 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले चतुर्थ श्रेणी अंशकालिक कर्मचारियों को  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का निर्णय लिया। एचपीएसईबीएल में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर पर एचपीएसईबीएल को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त बिजली आवंटित करने का भी निर्णय लिया। इस निर्णय से एचपीएसईबीएल तथा प्रदेश के लोगों को लाभ पहुंचेगा।

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सीआईडी में पुलिस साइबर लैब स्थापित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा के इंदौरा में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोलने का निर्णय लिया। बैठक में चम्बा जिला के चुवाड़ी में नया उपमंडल पुलिस कार्यालय खोलने तथा जिला चम्बा के सिहुंता पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया, वहीं चुवाड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत हटली में नई पुलिस चौकी खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News