Cabinet Meeting : OPS की एसओपी को मंजूरी, विभिन्न विषयों के लैक्चरर (स्कूल न्यू) के भरे जाएंगे 530 पद
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 07:07 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने ओपीएस की एसओपी को मंजूरी दी और न्यू पैंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के शेयर को अगले महीने से बंद करने का निर्णय लिया है। बैठक में सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न विषयों के लैक्चरर (स्कूल न्यू) के 530 पद भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने आम जनता की सुविधा के लिए एटिक फ्लोर को रहने योग्य बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना नियम, 2014 में संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने निर्धारित वेतन (एमोल्यूमैंटस) पर भर्ती के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली के नियम-4 एवं नियम 15-ए के अन्तर्गत उपयुक्त संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। सरकार द्वारा अनुबंध सेवा की अवधि एवं वेतन (एमोल्यूमेन्टस) को समय-समय पर अधिसूचित किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (एचपीएएस) के माध्यम से सीधी भर्ती के आधार पर डीएसपी के 2 पदों को नियमित आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश नशीली दवाएं एवं मादक पदार्थ नियम, 1989 के नियम 50 में संशोधन करने का निर्णय लिया। राजस्व बढ़ाने की दिशा में उठाए गए इस कदम से अब वार्षिक लाइसैंस शुल्क डेढ़ लाख रुपए होगा। मंत्रिमंडल के समक्ष राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर प्रस्तुति भी दी गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here