पर्यटन निगम की मनाली से लेह के लिए बस सेवा शुरू, जानिए क्या होगा किराया
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 11:15 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की लग्जरी बस शनिवार को देशी-विदेशी 27 पर्यटकों के साथ लेह रवाना हो गई। बस अटल टनल सहित दारचा, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला, तंगलंगला व उपसी में रुकेगी। पर्यटक इन स्थलों को आते-जाते निहार सकेंगे। शनिवार को बस मनाली से सुबह 5 बजे रवाना हुई जोकि अटल टनल होते हुए बारालाचा व सरचू पार कर शाम को लेह पहुंचेगी। लेह से मनाली के लिए यह बस शाम के 5 बजे चलेगी ओर अगले दिन सुबह मनाली पहुंचेगी।
अटल टनल के बाद एक दिन का रह गया सफर
इस डीलक्स बस का किराया 1800 रुपए निर्धारित किया गया है। अटल टनल बनने से पहले यह बस सेवा 2 दिन की रहती थी। मनाली से चलने के बाद एक रात केलांग रुकती थी और दूसरे दिन लेह पहुंचती थी लेकिन अब अटल टनल के चलते सफर एक दिन का रह गया है। पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि सुबह 5 बजे मनाली से रवाना हुई बस शाम को 5 बजे लेह पहुंचेगी। लेह की ओर से रात्रि बस सेवा रहेगी। शाम को 5 बजे बस लेह से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह बस मनाली पहुंचेगी।
15 सितम्बर तक चलेगी
यह डीलक्स बस सेवा 15 सितम्बर तक चलेगी। सितम्बर में हिमाचल प्रदेश और लेह-लद्दाख वाले क्षेत्र में अधिक बर्फबारी होने के कारण सड़कें बंद हो जाती हैं। यह डीलक्स बस सेवा सुविधाओं के साथ ही पर्यटकों के लिए किफायती भी है। देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ सेना के जवान भी इस बस में सफर को प्राथमिकता देते हैं। मनाली से लेह तक जाने के लिए टैक्सी में भारी-भरकम किराया लगता है।
शिमला के लिए शुरू होगी बस सेवा
एचपीटीडीसी मनाली के डीजीएम बलवीर ओकटा ने बताया कि शिंकुला मार्ग की हालत ठीक होते ही निगम मनाली से शिमला के लिए भी लग्जरी बस सेवा शुरू करेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here