नाहन डिपो की बस नहीं बैठाती इस जिला की सवारियां, जनता परेशान

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:47 PM (IST)

हमीरपुर: सड़क का लाभ तभी है जब यातायात के साधन भी मिल सकें। जिला के बनाल क्षेत्र की जनता बस चालकों की मनमानी से काफी परेशान है। बनाल क्षेत्र में वैसे भी कम ही बसें चलती हैं तथा किसी बस के छूट जाने पर लोगों को दूसरी बस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। शाम के समय नाहन डिपो की बस बनाल से होकर गुजरती है जोकि शाम के समय की आखिरी बस है लेकिन बस चालक की मनमानी के कारण लोगों को बस सुविधा नहीं मिलती है। बस चालक निर्धारित स्टेशन पर सवारियों के लिए बस को नहीं रोकता है। बैजनाथ से देहरादून रूट पर जाने वाली बस सुजानपुर से शाम 7 बजे चलती है तथा बनाल से साढ़े 7 बजे गुजरती है। यह बनाल की जनता के लिए शाम साढ़े 7 बजे की आखिरी बस है तथा शाम के वक्त जनता उसी बस पर आश्रित है। 


बता दें कि बनाल क्षेत्र की जनता ने पिछले माह इसके चलते निगम के हमीरपुर के आर.एम. को इस संबंध में शिकायत पत्र भेजा था, जिस पर आर.एम. ने उन्हें बताया कि इस पर कार्रवाई संबंधित डिपो ही कर सकता है। शाम के समय सवारियों के पास उक्त बस के छूट जाने पर उन्हें अढ़ाई घंटे इंतजार करने के बाद ही दूसरी बस मिलती है। सरकारी निर्देशानुसार रात के समय के दौरान अगर सवारी स्टेशन के अलावा भी कहीं बस रोकने के लिए हाथ देती है तो ऐसे में बस रोकना अनिवार्य है। बनाल निवासियों का कहना है कि जनता की सुविधा के लिए सरकारी बसों के रूट निर्धारित किए गए हैं तो ऐसे में सवारियों को ही बस सुविधा न मिले तो ऐसी बसों का क्या फायदा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News