बस किराया बढ़ाने पर भड़के कौल सिंह ठाकुर, जयराम सरकार को दी यह चेतावनी (Video)
punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 01:00 PM (IST)

मंडी (नीरज): पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार को चेताया है कि अगर बस किराए में की गई बढ़ोतरी को वापिस नहीं लिया गया तो फिर कांग्रेस प्रदेश भर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन चलाएगी। यह बात उन्होंने मंडी में आयोजत पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने नीजि बस संचालकों को खुश करने के लिए किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी की है और इससे आम जनता पर बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में कभी भी बस किराए में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी एक साथ नहीं की गई और न ही न्यूनतम बस किराए को दोगुणा किया गया।
प्रदेश भर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि न्यूनतम बस किराया सरकार ने 3 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए कर दिया है और किलोमीटर की सीमा बढ़ाकर भी 6 किलोमीटर कर दी गई है। यदि कोई व्यक्ति एक, दो या तीन किलोमीटर का ही सफर करना चाहता है तो उसे 6 रुपए देने ही पड़ेंगे जोकि किसी बोझ से कम नहीं। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर बस किराए में की गई बढ़ोतरी को कम नहीं किया गया तो फिर कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि बस किराए जैसी बात आम जनता के साथ जुड़ी है और आम जनता के साथ किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा, मिल्क फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर और द्रंग ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।