पेड़ से जबरदस्त टकराई निजी बस, 15 लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 10:14 AM (IST)

बड़सर/बिझड़ी: बिझड़ी-उखली संपर्क मार्ग पर पड़ने वाले पन्याली गांव में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे एक निजी बस बिझड़ी से जाहू वाया बरोटी-समताना-उखली होकर जा रही थी कि अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर चीड़ के पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान बस में कुल 25 यात्री सवार थे। जिससे बस ड्राइवर सहित 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से पी.एच.सी. भोटा में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अगर बस सड़क के किनारे पेड़ से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों में आशा देवी, सागरो देवी, सुनीता देवी, लता देवी, ममता देवी, किशोरी लाल, निर्मला देवी, सोमा देवी, अंजू वाला, रवि ठाकुर, बीरवल, पंकज, ओम प्रकाश तथा प्रेम चंद शामिल हैं।

घायलों को 1-1 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान
एस.एच.ओ. बड़सर मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। उधर घायल 13 सवारियों को प्रशासन की तरफ से ढटवाल (बिझड़ी) तहसील के नायब तहसीलदार सुभाष ठाकुर द्वारा फौरी राहत के रूप मे एक हजार रुपए प्रत्येक घायल सवारी को स्वयं हमीरपुर चिकित्सालय पहुंचकर वितरित किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News