कोटखाई में ढारे से जला हुआ अज्ञात शव बरामद, फैली सनसनी

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 09:27 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के कोटखाई मंडल के तहत अणु गांव में बने एक ढारे से एक जला हुआ अज्ञात शव बरामद हुआ है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उक्त ढारा स्थानीय निवासी प्रकाश चौहान का है। प्रकाश चौहान के अनुसार उक्त ढारा घास रखने के लिए बनाया गया था, जिसमें कोई नहीं रहता था। अचानक आग लगने से ढारा जल गया। जब वह उसे देखने के लिए गया तो वहां पर एक जला हुआ अज्ञात शव बरामद हुआ। इस पर उसने कोटखाई पुलिस को सूचित किया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगामी छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News