सड़क के बीचोंबीच पलटा बल्कर, 10 घंटों तक थमे रहे वाहनों के पहिए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 01:19 AM (IST)

स्वारघाट: राष्ट्रीय राज मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर गरामोड़ा में सोमवार रात को लगभग 11 बजे एक राखी से भरा बल्कर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया जिससे सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। मिली जानकारी के अनुसार एक बल्कर जोकि कीरतपुर से बिलासपुर जा रहा था, जिसमें राखी भरी हुई थी गरामोड़ा के पास चढ़ाई चढ़ते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया जिसकी वजह से सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। सोमवार रात को बंद हुआ मार्ग मंगलवार सुबह 9 बजे तक एकतरफा यातायात ही बहाल हो पाया। 10 घंटे तक लगे इस जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात्रि बस सेवा को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ा। सड़क मार्ग बंद होने से फल-सब्जियों की गाडिय़ां वहीं फंसी रही।

प्रशासन के पास नहीं थे पुख्ता इंतजाम 
बंद सड़क मार्ग को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन के पास पुख्ता इंतजाम नहीं थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जे.सी.बी. मशीन से सड़क को एक तरफ  से खोला तथा रिकवरी मशीन से सड़क के बीच पलटे बल्कर को एक तरफ  कर एकतरफा यातायात बहाल किया। पुलिस ने सड़क मार्ग को शीघ्र खोलने के लिए फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी से मदद मांगी लेकिन उन्होंने कोई भी मदद करने से इंकार कर दिया। उधर, डी.एस.पी. नयना देवी अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर यातायात मार्ग को बहाल करने के कार्य का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News