अब सस्ते दामों पर मिलेंगे BSNL के VIP नंबर

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 04:49 PM (IST)

शिमला (राजेश) : बी.एस.एन.एल की ओर ग्राहकों के बढ़ते रूझानों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के दूरसंचार सर्कल में 30,000 वी.आई.पी नंबर किफायिती दरों पर जारी किया गया है। ग्राहक अपनी पसंद का नंबर या तो फ्री में ले सकता है और फैंसी नंबर जिसकी कीमत 236 रुपए से शुरू होती है को शुल्क देकर प्राप्त कर सकता है। नंबरों की सूची सी.वाए.एम.एन. बी.एस.एन.एल को. इन पर उपलब्ध है। एक ग्राहक एक बार में केवल एक ही नंबर रिजर्व कर सकता है।

रिजर्व नंबर की अवधि 48 घंटे की रहेगी। ग्राहक को 7 नंबरों का पिन मोबाइल में मैसेज से प्राप्त होगा। इस पिन एवं मोबाईल नंबर के साथ ग्राहक को नजदीकी ग्राहक केन्द्र व रिटेलर के पास अपनी फोटो एवं आधार कार्ड के साथ जाना होगा और शुल्क चुका कर वह अपनी पसन्द के नंबर को अपने लिए एक्टिवेट करवा पाएगा। हिमाचल प्रदेश दूरसंचार सर्कल शिमला महा प्रबन्धक मोबाइल एम.सी सिंह ने बताया कि इस योजना में बहुत से वी.आई.पी नंबर जो कि पहले ऑकशन पर बिकते थे उन नंबरों को भी शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News