Hamirpur: भाई के दोस्त पर लगाया घर में चोरी करने का आरोप
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:27 PM (IST)
हमीरपुर(अजय): भोटा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने भाई के दोस्त पर उसके घर में सेंध लगाकर गहनों और नकदी की चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गौरव पुत्र नंद लाल निवासी भोटा की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 20 और 21 नवम्बर को उसके छोटे भाई का दोस्त उनके घर आकर 2 दिनों तक रुका था।
इस दौरान 21 नवम्बर को उनके घर में रखी अलमारी का लाक टूटा हुआ मिला। जब अलमारी को खोल कर देखा तो इसमें रखे गहने और नकदी गायब थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें शक है कि उसके भाई के दोस्त ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बारे में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस बारे कुछ लोगों और उसके भाई के दोस्त से भी पूछताछ की है।