हमीरपुर में टूटे फुटपाथ राहगीरों के लिए बने खतरा, रोज हो रहे हादसे
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 12:22 PM (IST)
हमीरपुर, (राजीव) : हमीरपुर शहर की सड़कों पर वर्षों पहले बने फुटपाथ अब टूट चुके हैं और वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा फुटपाथ की मुरम्मत न करने से आए दिन फुटपाथ पर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। भोटा चौक से लेकर गौतम पार्किंग तक और बस अड्डे से नादौन चौक तक फुटपाथ की हालत बहुत ही खराब है। नौबत अब यहां तक पहुंच गई है कि शहर की मेन सड़क पर बने फुटपाथ पर कई जगह पर चक्के टूट कर निकल चुके हैं।
बता दें कि हर रोज यहां पैदल चलने वाले लोग टूटे फुटपाथ में फंसकर हादसों का शिकार हो रहे हैं, वहीं कई गाड़ियों के पहिए भी इस टूटे फुटपाथ के बीच फंसकर दुर्घटनाओं को बढ़ा रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम हमीरपुर के पास बने फुटपाथ पर कई जगह पर चक्के निकल चुके हैं। एक गाड़ी जैसे ही किनारे पर पार्क होने के लिए खड़ी हुई तो उसका एक पहिया टूटे फुटपाथ के बीच जा फंसा। लोगों की मदद से किसी तरह से गाड़ी को बाहर निकाला गया।
ऐसा रोजाना किसी न किसी गाड़ी या आम पैदल चलने वाले लोगों के साथ हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों व शहरवासियों का कहना है कि वर्ष 2008 में तत्कालीन एसपी ने शहर में फुटपाथ का निर्माण कुछ दानी सज्जनों व लोक निर्माण से करवाया था। हैरानी की बात है कि इसके बाद शहर के फुटपाथ का मुरम्मत कार्य नहीं हुआ, जिससे फुटपाथ की हालत खराब हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 3-4 साल पहले डी. सी. ने शहर में फुटपाथ का दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवाया था और शहर में कई जगह पर फुटपाथ बने थे, लेकिन पुराने फुटपाथ का मुरम्मत कार्य नहीं हो सका था।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग व प्रशासन से मांग की है कि शहर में फुटपाथ की मुरम्मत का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल का कहना है कि भोटा चौक से गौतम पार्किंग तक फुटपाथ का नए सिरे से कार्य 2-3 दिनों में शुरू हो जाएगा, इसके लिए 13 लाख रुपए का टैंडर हो चुका है। उन्होंने कहा कि जहां- जहां से फुटपाथ टूटा है, उसको भी ठीक करवाया जाएगा।