ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर ने दिया 23 युवाओं को जॉब
punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 01:06 PM (IST)

शाहपुर (ब्यूरो) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) शाहपुर में हुए कैंपस साक्षात्कार में जालंधर की ब्राइटवे रबड़ उद्योग ने 23 प्रशिक्षित युवकों को जॉब के लिए चयनित किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 45 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस साक्षात्कार में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें से 25 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की तथा मौखिक साक्षात्कार में 23 अभ्यर्थी ही परीक्षा की कसौटी पर खरे उतर पाए। चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर प्रमाण पत्र दिया गया। चयनित युवा ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर में 10 सितंबर तक अपनी ज्वाइनिंग देंगे। कंपनी के तरफ से आए एच.आर. अभिषेक राउत, राजेन्द्र सिंह जी.एम. फिटनेस, अमनप्रित सिंह शिफ्ट सुपरवाइजर ने कहा कि कंपनी को 50 से 60 अभ्यर्थियों की आवश्यकता थी, परंतु हमें 23 ही अभ्यर्थी मिल पाए हैं जो हमारी वांछित योग्यता पर पूरी कर सके। आगे भी कंपनी आई.टी.आई. शाहपुर में आकर अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं के हुनर को परखेगी।
अभिषेक राउत ने यह कहा कि अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का कम से कम एक प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि अभी तक अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कंपनी दो माह के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में उन्हें 8780 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। उसके बाद कंपनी, अभ्यर्थी के व्यवहार, दक्षता और योग्यता के आधार पर 2 माह बाद उसकी मासिक वेतन में पी.एफ . का इजाफा कर देगी तथा आगे उसे नियमित कर देगी।