Breaking News: मंडी-हमीरपुर के बाद कांगड़ा में कोरोना के 6 नए मामले, हिमाचल में आंकड़ा 179

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 04:54 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 10 मामले सामने आ चुके है। शनिवार को मंडी में सामने आए 4 मामलों के बाद अब कांगड़ा में भी कोरोना के 6 नए मामले मिले हैं। इसमें 5 लोग 18 मई को मुंबई से वापस आए थे, जिन्हें परौर में  क्वारंटाइन सैंटर (राधा स्वामी सत्संग भवन) में रखा गया था। नए मामलों में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल है, जिसे बैजनाथ की बजाय धर्मशाला अस्पताल में ही शिफ्ट किया जा रहा है। पॉजीटिव पाए गए अन्य मामलों में 49 वर्षीय व्यक्ति पालमपुर का रहने वाला है जबकि 50 वर्षीय व्यक्ति जयसिंहपुर, 44 वर्षीय महिला भवारना व 48 वर्षीय व्यक्ति लंबागांव का रहने वाला है। छठे व्यक्ति की वापसी जालंधर से हुई थी जो पहले से ही सेरी टांडा में दाखिल है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इन मामलों की पुष्टि की है। वहीं एक महिला हमीरपुर की है जो कि शिमला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हमीरपुर से किडनी के डायलिसिस के लिए आई 73 वर्षीय महिला शिमला के आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव निकली है। महिला को देर शाम हमीरपुर से आईजीएमसी के लिए रैफर किया गया था। पहले महिला जालंधर में डायलिसिस करवाने जाती थी। हिमाचल में अब कुल केस 179 हो गए हैं और एक्टिव केस की संख्या 117 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News