Chamba : सदर की रजिंडू पंचायत व चुराह के मक्कन और ज्यूरी मतदान केंद्रों में मतदान का बहिष्कार
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 07:40 PM (IST)
चम्बा/तीसा (रणवीर/सुभानदीन): चम्बा सदर की रजिंडू के सरा गांव के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां बूथ में क्षेत्र के 193 मतदाताओं ने वोट नहीं डाला। ग्रामीणों ने बूथ पर पहुंचकर मांग को पूरा करने के लिए नारेबाजी की। वहीं रोड नहीं तो वोट नहीं पोस्टर दिखाकर चुनावों का बहिष्कार किया। मतदाताओं ने नेताओं व लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। इस कारण मतदान नहीं किया है। मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम दोपहर 2 बजे मौके पर पहुंची तथा 3 घंटे तक मतदाताओं को मनाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
उधर, चुराह विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं हुआ है। मक्कन मतदान केंद्र के अंतर्गत चचूल, मक्कन-1 व मक्कन-दो गांव के 725 मतदाता हैं। क्षेत्र के मक्कन व ज्यूरी मतदान केंद्रों पर पूरा दिन गहमागहमी बनी रही। यहां ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न होने के कारण चुनावों का बहिष्कार किया। इसके चलते प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे और लोगों को मनाने में जुटे रहे, लेकिन मतदाता अपनी मांग पर टिके रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय प्रत्याशी पहुंचते हैं और कई बातें करते हैं, लेकिन आज तक उनके वायदे पूरे नहीं हो पाए। मतदाताओं ने बताया कि देश जब से आजाद हुआ तब से उनके गांव में आज तक न सड़क बनी और न ही कोई सुविधा मिली है। हर चुनाव में केवल नेता लोग आते हैं और कई वायदे करते हैं। इस बार भी कई वायदे किए गए, लेकिन पिछले वायदे को भी पूरा नहीं किया गया है। जिसे लेकर पूरे गांव के लोग बूथ पर वोटिंग का बहिष्कार कर सरकार और प्रशासन को जवाब दे रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here