विशेष शिविर में लगाई गई कोरोना वॉरियर्स को बूस्टर डोज
punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 04:36 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी के मिनी सचिवालय में आज एसडीएम कार्यलय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कोरोना वॉरियर्स को बूस्टर डोज लगाई गई। इस विशेष शिविर में एसडीएम मनोज ठाकुर, डीएसपी चन्द्रपाल सिंह व एसडीएम कार्यालय स्टाफ, डीएसपी कार्यलय स्टाफ व ज्वालामुखी पुलिस थाना स्टाफ को बूस्टर डोज निर्देशो के अनुसार लगाई गई। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अब कोरोना वारियर्स को बूस्टर डोज लगाने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गए हैं, इसी के चलते विशेष शिविर का आयोजन किया गया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम कार्यलय स्टाफ, डीएसपी स्टाफ व पुलिस थाना ज्वालामुखी के स्टाफ को बूस्टर डोज लगाने का बिसेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उनको बूस्टर डोज लगाई गई जिन्हें दूसरी डोज लगवाए हुए 90 दिन हो गए हैं या जो पिछले 3 महीने से कोरोना पॉजिटिव नहीं है। अगर ये दोनों बातें जो पूरी कर रहा है, उसे बूस्टर डोज लगाई जा रही है।