बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल मनाली दशाल कॉटेज में हुए आइसोलेट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:27 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): बॉलीवुड स्टार और भाजपा सांसद सन्नी देओल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपने दशाल कॉटेज में आइसोलेट हो गए हैं। अभिनेता ने दोस्तों से भी अपने पॉजिटिव आने की सूचना सोशल मीडिया में शेयर की है तथा आइसोलेट होने के साथ-साथ कोरोना टैस्ट करवाने की बात कही है। टैस्ट रिपोर्ट आने से पहले तो सन्नी देओल मंगलवार को अपने कॉटेज से निकले भी थे लेकिन बुधवार को दिनभर कॉटेज के भीतर ही रहे।

सन्नी देओल के नजदीकी दोस्त ने बताया कि सन्नी देओल स्वस्थ हैं तथा कॉटेज में आइसोलेट हो गए हैं। सन्नी देओल ने बुधवार को मुम्बई वापस लौटना था लेकिन जाने से पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव हो गए। वह एक महीना पहले मनाली आए थे और तब से मनाली में ही आराम कर रहे थे। बीएमओ नग्गर रणजीत ने बताया कि वह सन्नी देओल के संपर्क में हैं। सन्नी देओल स्वस्थ हैं तथा स्वास्थ्य विभाग उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News