कल से बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ, प्रशासन की तैयारियां हुई पूरी

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 03:36 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य चड्ढा) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कल से बोर्ड परीक्षाएं आरंभ होने जा रही है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां मुकमल कर ली है। स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं दो गज की दूरी को बनाये रखने के भी इंतेजाम किये गये है। नालागढ़ के सरकारी स्कूलों मे जाकर स्थिति का जायजा लिया तो स्कूलों को सैनेटाईज किया जा रहा था जिसके चलते कोरोना महामारी से बचा जा सके। और सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं ताकि सभी बच्चो पर नजर रखी जा सके। तैयारियों पर जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। स्कूलों को सैनिटाईज किया जा रहा है। साथ ही दो गज की दूरी सहित छात्रों की थर्मल स्क्रिीनग की जायेगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा बीमार हैं जैसे की बुखार जुकाम, तो उसकी परीक्षा अलग कमरे में करवाई जाएगी, ओर साथ ही अगर कोई बच्चा कॉरोना पॉजिटिव हैं तो परीक्षा बाद में करवाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News