एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष, 5 को आई चोटें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 09:47 PM (IST)

शिमला (योगराज/जस्टा): कोटशेरा काॅलेज के 2 छात्र गुटों एसएफआई व एबीवीपी के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों छात्र गुटों के 5 के करीब छात्रों को चोटें आई हैं। इनमें कुछ छात्रों के सिर पर तो कइयों की बाजू में चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि यह लड़ाई काॅलेज कैंपस के अंदर नहीं बल्कि काॅलेज से बाहर एक निजी होटल के समीप हुई है। दोनों ही छात्र गुटों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से प्रहार करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले को लेकर दोनों गुटों के छात्रों ने थाना बालुगंज के तहत शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। आखिर इस लड़ाई के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था, ऐसे में यह विवाद लड़ाई में तबदील हो गया। दोनों गुटों के बीच आरोप-प्रत्याप का दौर चला हुआ था। कोटशेरा कॉलेज में दोनों छात्र गुटों के बीच काफी समय से लड़ाई होती रही है। अभी यह लड़ाई कम नहीं हो रही है। दोनों ही गुटों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है।
जिन पर केस चले हैं, एसएफआई ने उनसे करवाया हमला : रीतिक पालसरा
शिमला महानगर मंत्री एबीवीपी रीतिक पालसरा ने कहा कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर दराट, रॉड एवं हथियारों से वार किया है। एसएफआई के कार्यकर्ता लगातार पिछले कुछ दिनों से शिमला के सभी महाविद्यालयों में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ताओं पर भद्दे कमैंट करना एवं उनके चरित्र पर लगातार कमैंट किए जा रहे हैं। जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपना रक्त रंजित इतिहास दोहराया। एसएफआई द्वारा किए गए इस हमले में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सिर, बाजू एवं टांगों में चोटें आई हैं। एसएफआई ने उन लोगों को कैंपस में लाया, जिनकी न तो काॅलेज में एडमिशन है और पहले भी जिन पर केस चले हैं। एबीवीपी महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शिमला से मांग करती है कि लड़ाई में संलिप्त एसएफआई के कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद एक विस्तृत आंदोलन करेगी।
एबीवीपी बाहर से लोगों को बुलाकर खराब कर रही कैंपस का माहौल : नेहा ठाकुर
शहरी सचिव एसएफआई नेहा ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें साफ तौर पर लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की गई है, जिसका एसएफआई कड़े शब्दों में विरोध करती है। वहीं जब एसएफआई इसके खिलाफ पोस्टर लगाती है तब एबीवीपी और काॅलेज प्रशासन द्वारा एसएफआई के पोस्टरों को फाड़ा जाता है, जब प्रशासन से पूछा जाता है तब वो छात्रों को कैंपस से बाहर करते हैं और एबीवीपी के बाहर से कार्यकर्ता आते हैं और प्रशासन उनका खुला समर्थन कर रहा है और उनको कैंपस में रहने का पूरा समर्थन दे रहे हैं। जो काॅलेज का छात्र है उसे हर कैंपस से बाहर निकाला जा रहा है। एबीवीपी बाहर से लोगों को बुलाकर कैंपस का माहौल लगातार खराब करने की कोशिश कर रही है। एबीवीपी ने एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। एसएफआई मांग करती है कि आने वाले समय के अंदर अगर प्रशासन का रवैया इसी तरह का रहा तो एसएफआई शिमला शहरी इकाई शहर के हर कैम्पस से ओर छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेगी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस : कमल वर्मा
डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने बताया कि एसएफआई व एबीवीपी दो छात्र गुटों के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है। थाना बालुगंज के तहत दोनों छात्र गुटों के बीच क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रों के मैडीकल करवाए जा रहे हैं। अभी मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here