Shimla: समरहिल चौक पर ABVP-SFI के बीच खूनी संघर्ष, 3 कार्यकर्ता घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 06:49 PM (IST)

शिमला (संतोष): समरहिल चौक पर एक बार फिर से 2 छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस चौक पर सुबह के समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। पुलिस के अनुसार इस दौरान वहां पर दोनों गुटों के 19 कार्यकर्ता शामिल थे, जिसमें से 3 को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 2 और एसएफआई का एक कार्यकर्ता शामिल है। घायलों का आईजीएमसी में उपचार किया गया। वहीं समरहिल चौक पर दोनों छात्र गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया और छात्रों से पूछताछ भी की।
समरहिल चौक की लड़ाई मालरोड व रिज तक पहुंची
सुबह घटित हुई इस घटना के बाद एक छात्र गुट के कुछ कार्यकर्ता मालरोड व रिज तक दूसरे छात्र गुट के कार्यकर्ताओं को ढूंढते हुए पहुंच गए थे। यहां स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाया-बुझाया, जिसके बाद ये लोग वापस चले गए। सुबह के समय की घटना के बाद से स्थिति न केवल तनावपूर्ण रही अपितु इसकी चिंगारी माल रोड तक भी पहुंच गई थी।
एबीवीपी का बढ़ता जनाधार देखकर बौखला गई है एसएफआई : इंद्र सेन
एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने कहा कि एसएफआई के कार्यकर्ता ओं ने सुनियोजित तरीके से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया। विद्यार्थी परिषद ने बीते सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की थी। विद्यार्थी परिषद का बढ़ता जनाधार देखकर एसएफआई बौखला गई और इसी के चलते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।
एसएफआई के आंदोलन को देख बौखला गई है विद्यार्थी परिषद : सुरजीत
एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई सचिव सुरजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। विश्वविद्यालय में पूर्व हुई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के मामले को लेकर एसएफआई के आंदोलन को देख विद्यार्थी परिषद बौखला गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुनियोजित तरीके से एसएफआई कार्यकर्ता ओं पर हमला किया।
क्रॉस मामला दर्ज, एचपीयू प्रशासन को लिखा पत्र : गांधी
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने दोनों छात्र गुटों की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। घायलों के मेडिकल करवा लिए हैं तथा वहां उपस्थित अन्य विद्यार्थियों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। समरहिल में डीएसपी तैनात है और पुलिस चौकी भी संचालित हो रही है। पुलिस ने एचपीयू से पत्राचार किया है और जल्द एचपीयू के अधिकारियों से इस विषय को लेकर बैठक भी की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here