पोस्टर विवाद में एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 03:00 PM (IST)

नाहन (दलीप) : डॉ वाईएस परमार महाविद्यालय नाहन में आज एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान एक एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्स्ताल मैं इलाज  के लिए भर्ती करवाया गया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज ने बताया कि आज एसएफआई ने कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करने को लेकर अनुमति मांगी थी। एसएफआई अनुमति के बाद कॉलेज परिसर में अपनी बैठक का आयोजन कर रही थी। इस दौरान एसएफआई द्वारा लगाए गए बैनर व पोस्टर को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एतराज जताया और देखते ही देखते कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान खूनी झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है जो कॉलेज परिसर में तैनात है। 

एसएफआई के राज्य सचिव अमित ने कहा कि आज कॉलेज परिसर में एसएफआई का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसके लिए बकायदा कॉलेज प्रबंधन से अनुमति ली गई थी। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसएफआई कार्यकर्ताओं के साथ आकर मारपीट शुरू कर दी और यहां लगाए गए बैनर व पोस्टर को फाड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एबीवीपी द्वारा की गई मारपीट में एसएफआई के 2 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ वह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाएंगे और ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जो महाविद्यालय का माहौल खराब करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में एसएफआई द्वारा आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों की अनुमति क्यों रद्द की जाती है सफाई के कार्यक्रमों में अन्य संगठनों के लोग क्यों खलल डालते हैं इसको लेकर भी कॉलेज की अनुशासन कमेटी को भी कार्रवाई करनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News