नाहन में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, DC बोले-स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 03:59 PM (IST)

नाहन (सतीश) : एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्ततदान शिविर में सिरमौर जिला उपायुक्त डॉ आरके परुथी ने मुख्य रूप से शिरकत की। रक्तदान शिविर में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी के अलावा अन्य लोगो ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया। खास बात यह भी थी कि यहां रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति को उपहार स्वरूप एक-एक पौधा भी भेंट किया गया।
PunjabKesari

शिविर में विशेष रूप से पधारे उपायुक्त डॉ आरके परुथी ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए और साल में 2 बार रक्तदान आवश्यक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य को कोई फर्क नही पड़ता। उन्होंने एचडीएफसी द्वारा शुरू की गई रक्तदान मुहिम की सराहना की और इस बात पर भी खुशी जताई की पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर यहां रक्तदाताओं को पोधे भी वितरित किए जा रहे है। इस रक्तदान शिविर में करीब 2 दर्जन से अधिक लोगो ने रक्तदान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News