शिमला: दृष्टिहीन संघ ने सचिवालय के बाहर किया चक्का जाम, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 02:58 PM (IST)
शिमला (योगराज): 274 दिनों से शिमला में धरने पर बैठे दृष्टिहीन संघ ने आज सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया, जिससे कुछ देर लिए यातायात बाधित रहा। इस दौरान पुलिस ने दृष्टिहीनों को जबरन सड़क से उठाने का प्रयास किया, जिसमें थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान कुछ दृष्टि बाधितों की तबीयत भी बिगड़ गई। दृष्टिहीन संघ विभिन्न विभागों में खाली पड़े दृष्टिहीनों कोटे की बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। सरकार से कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम नहीं आ,ए जिसके चलते आज दृष्टिहीन संघ ने चक्का जाम किया।
...1 से लेकर 15 अगस्त तक लगातार करेंगे चक्का जाम
दृष्टिहीन संघ के सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि लंबे अरसे से दृष्टिहीन कोटे के विभिन्न विभागों में पद खाली चल रहे हैं लेकिन सरकार इसमें भर्तियां नहीं कर रही है। दृष्टिहीन संघ एकमुश्त बैक लॉग की भर्तियों की मांग कर रहा है। पिछली बैठक में सरकार ने 174 खाली पद बताए थे, लेकिन अब चुनाव की आचार संहिता हटने पर 174 पद गायब हो गए हैं। सरकार ने अगर दृष्टिहीन के खाली पड़े पदों को नहीं भरा तो दृष्टिहीन संघ 1 से लेकर 15 अगस्त तक लगातार चक्का जाम करेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here