Mandi: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सुंदरनगर में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 11:32 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सुंदरनगर में महाराणा प्रताप चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। इस मशाल जुलूस में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष बीत जाने पर यह मशाल जुलूस निकाला गया।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 25 वर्ष पहले कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के भी 527 जवानों ने शहादत दी थी जिसे हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को सुंदरनगर में शहीद नरेश चौक पर कारगिल युद्ध के शहीद नरेश कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सुंदरनगर क्षेत्र के जवान नरेश को याद करते व नमन करते हुए कहा कि आज इन अमर शहीदों की कुर्बानी की वजह से ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News