25-26 जून को धर्मशाला में होगी भाजपा वर्किंग ग्रुप की बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 11:22 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की वर्किंग ग्रुप की धर्मशाला में 2 दिनों तक बैठकें चलेंगी। शिमला के बाद अब पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व सहित मंत्री व संगठन के पदाधिकारी मिशन 2022 के साथ ही मंडी की लोकसभा सीट सहित 2 विधानसभा की सीटों पर होने वाले उप-चुनावों को लेकर मंत्रणा करेंगी। इससे पहले शिमला में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी तथा अब धर्मशाला में इन बैठकों की विस्तृत चर्चा कर मिशन रिपीट सहित उप-चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए विजयी चेहरों के नामों पर मुहर लगाने को मंत्रणा करेगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी 25 जून को सुबह धर्मशाला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे के करीब धर्मशाला पहुंचेंगे तथा उसके बाद वह सर्किट हाउस जाएंगे। आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री के टूअर प्रोग्राम के अनुसार सी.एम. का रात्रि ठहराव धर्मशाला में ही होगा।

वर्किंग ग्रुप की बैठक के आयोजन को लेकर बुधवार को धर्मशाला में जिला भाजपा पदाधिकारियों द्वारा भी बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि भाजपा वर्किंग ग्रुप हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन धर्मशाला में 25 से 26 जून को किया जाएगा। धर्मशाला में 2 दिनों तक चलने वाली इन बैठकों में केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश का संगठन इसमें उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शिमला में भाजपा की जो भी विभिन्न बैठकें हुई है, इन सभी बैठकों की विस्तृत चर्चा धर्मशाला में होने जा रही दो दिवसीय बैठकों में की जाएगी। इन बैठकों में आने वाले उपचुनावों तथा आगामी 2022 के विधान सभा चुनावों सहित प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट करें, इन मुददों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मसलों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा इन बैठकों में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की भी रुपरेखा तैयार की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News