भाजपा 12 अप्रैल को जारी करेगी 34 प्रत्याशियों की सूची, 13 अप्रैल से दाखिल होंगे नामांकन

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 10:57 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने में लग गए हैं। इस कड़ी के तहत भाजपा ने विशेष बैठक का आयोजन करके 12 अप्रैल को सभी 34 वार्डों के लिए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने एवं 13, 17 और 18 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय लिया। उधर, प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने 11 व 12 अप्रैल तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा माकपा व आप भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करेगी। माकपा जिन वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी, वहां पर समान विचारधारा रखने वाले प्रत्याशियों को अपना समर्थन देगी। आम आदमी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के साथ रविवार को विशेष बैठक की। 

भाजपा ने गठित की मैनिफैस्टो, लीगल व आवास समिति
प्रदेश भाजपा ने नगर निगम चुनावों के दृष्टि से मैनिफैस्टो, लीगल और आवास समिति की घोषणा की। भाजपा नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने बताया कि मैनिफैस्टो समिति के अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष गणेश दत्त होंगे। उनके साथ पूर्व अध्यक्ष रूपा शर्मा, पूर्व पार्षद विवेक शर्मा, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर, जिला अध्यक्ष विजय परमार, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, राजेश शारदा और दिनेश ठाकुर इस समिति के सदस्य होंगे। इसी प्रकार लीगल समिति के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुल बंसल और आवास समिति के अध्यक्ष शिमला ग्रामीण से प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद ठाकुर होंगे।

प्रभारी 3 दिनों में सौंपेंगे रिपोर्ट : संजय टंडन
हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि  सभी 34 वार्डों की बैठकें हो चुकी हैं और प्रवासी प्रभारी अपनी रिपोर्ट अगले 3 दिनों में पार्टी को सौंपेंगे। भाजपा प्रत्याशी 30 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड प्रसारण को बूथ स्तर पर सुनेंगे। इसी दिन नगर निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा। 

कांग्रेस की 11 व 12 अप्रैल को जारी होगी सूची : यशवंत छाजटा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 11 व 12 अप्रैल को प्रत्याशियों की सूची को जारी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वार्ड स्तर पर सक्रिय है तथा सभी संभावित प्रत्याशी आम जनता के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं।

संभावित प्रत्याशियों के साथ ‘आप’ की बैठक 
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि संभावित प्रत्याशियों के साथ रविवार को वन-टू-वन बैठक हुई। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की सूची को जल्द जारी किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता बदलाव चाहती है और ऐसे में आम आदमी पार्टी ही उसके पास बेहतर विकल्प है।

माकपा जल्द जारी करेगी सूची : संजय चौहान
नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर एवं माकपा नेता संजय चौहान ने कहा कि पार्टी जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, वह जनता के बीच काम कर रहे हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News