नगर निगम चुनाव में विधायकों को वोट का अधिकार, एक ही कानून पर दो राय कैसे : राजीव बिंदल
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 09:47 PM (IST)

शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश में नगर निगम के महापौर व उपमहापौर के चुनावों में विधायकों को मतदान का अधिकार देने का मामला तूल पकड़ गया है। इस कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर पलटवार किया है। बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि नगर निगम के महापौर और उपमहापौर के चुनावों में विधायकों को दिया गया वोट का अधिकार कानून में पहले से ही है, जो पूरी तरह से अनुचित प्रतीत होता है।
शिमला से जारी बयान में डाॅ. बिंदल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व सरकार के सचिवों ने विभिन्न जिलाधीशों के आग्रह पर एक स्पष्टीकरण दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि इस चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत विधायकों को वोट डालने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस एक्ट व कानून का हवाला सीएम दे रहे हैं, वह उसे जनता के समक्ष रखें। उन्होंने सवाल किया कि कुछ दिन पूर्व अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया था कि विधायकों को महापौर व उपमहापौर के चुनावों में वोट डालने का अधिकार नहीं है और अब कैसे विधायकों को वोट का अधिकार मिल गया है। उन्होंने कहा कि सरकार असमंजस में है तथा केवल राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं। इससे हिमाचल में नकारात्मक वातावरण खड़ा हो रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here