Sirmaur: हरियाणा में BJP की जीत पर राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं संग बांटी जलेबियां, कांग्रेस पर साधा निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 04:54 PM (IST)
नाहन (आशु): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने बुधवार को नाहन में कहा कि हरियाणा में हिमाचल कांग्रेस का जो मॉडल है, उसको बेचने की भरपूर कोशिश की गई। यहां तक कि हिमाचल के मुख्यमंत्री, प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने झूठ परोसा और कहा कि हिमाचल में हमने गारंटियां पूरी कर दी हैं, लेकिन गारंटियां पूरी नहीं कीं। यह हरियाणा की जनता को समझ में आ गया और उसके कारण ऐसी स्थिति बनी, जहां पहली बार 47 सीटें मिली थी, वहां इस बार 49 सीटें लेकर पहली बार भाजपा ने इतना भारी बहुमत हासिल किया है। यह पूरी तरह से कांग्रेस की नकारात्मक सोच की हार है। कांग्रेस की जातियों के नाम पर विभाजन की हार है और प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीयता की जीत है।
सनातन को जातियों में बांटने का नहीं चलेगा षड्यंत्र
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की परिवारवाद की नीति, कांग्रेस की जातियों के नाम पर बांटने की नीति और धर्म के आधार पर राजनीति करने की नीति को हरियाणा और देश की जनता ने खारिज कर दिया और राहुल गांधी जिस तरह से देश को जातियों में बांटने में लगे हुए थे, जनता ने उन्हें बता दिया कि पूरा देश एक रहेगा। सनातन एक रहेगा। सनातन को जातियों में बांटने का षड्यंत्र नहीं चलेगा। इससे पूर्व बिंदल और भाजपा मंडल नाहन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की हरियाणा में जीत को लेकर जलेबियां बांटी और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here