बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी बैठक, संगठन व उप चुनावों को लेकर की गई चर्चा (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 01:03 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दी बैठक की जानकारी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष पार्टी सदस्यता अभियान, संगठन चुनाव और दो विधानसभा हलकों में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई है। इसके साथ ही उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत को लेकर जेपी नड्डा आवश्यक टिप्स भी दिया है। वहीं सतपाल सत्ती ने बताया की उपचुनावों के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चुनावों को लेकर दिसंबर माह में कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी।
PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश के पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ ही प्रदेश संगठनात्मक चुनावों को लेकर बिलासपुर में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, विपिन परमार व प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा सहित 18 सदस्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News