पुलिस कर्मियों पर हमले के विरोध में सड़कों पर उतरी BJP, कांग्रेस विधायक के खिलाफ बोला हल्ला(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:39 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के पेखूवेला में अवैध शराब को लेकर कांग्रेस विधायक के पीएसओ व ड्राइवर द्वारा पुलिस कर्मियों से मारपीट के बाद जिला भाजपा उग्र हो गई है। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार की अध्यक्षता में सड़कों पर उतरकर विधायक सतपाल रायजादा के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
PunjabKesari

विश्राम गृह ऊना से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने डीसी ऊना संदीप कुमार के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को ज्ञापन भेज ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई।
PunjabKesari

राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेता माफिया को संरक्षण देते है, इसका सबूत देर रात पेखूवेला में देखने को मिला। शराब माफिया को बचाने के लिए न केवल सदर के विधायक सतपाल रायजादा की गाड़ी मौके पर पहुंची, बल्कि उनके स्टाफ ने पुलिस कर्मियों पर हमला भी किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News