आज बिलासपुर स्थित अपने आवास पर रहेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 10:26 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे है। वहीं अपने दौरे के दौरान जेपी नड्डा जहां आज बिलासपुर स्थित विजयपुर आवास में रहेंगे तो 5 व 6 जुलाई को कुल्लू दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित मंत्री, विधायक व भाजपा नेता बिलासपुर लुहनू ग्राउंड पहुंच गये हैं। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने जहां जेपी नड्डा के हिमाचल आने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं भी दी है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में कुल्लू में 6 जुलाई को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित करने व प्रदेशभर में बूथ लेवल पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही तो साथ ही पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड सीएम बनने पर बधाई देते हुए उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में फिर बीजेपी की सरकार बनने को बात कही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News