हिमाचल में जबरदस्त तरीके से बढ़ रही अपराध की गति, सरकार नहीं दे रही ध्यान : सुखराम
punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 03:08 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल में सच में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। प्रदेश में हर रोज कोई न कोई अपराध की घटना सामने आ रही है और अपराध की गति जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के पास जंगल में युवक व युवती के शव मिलने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को बीती रात मिली थी, जिसके बाद मौके पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया। रविवार सुबह शवों को फौरेंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी सिरमौर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। शवों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 3 से 4 दिन पहले की घटना है। अगर यह घटना तीन से चार दिन पहले की है तो क्या प्रशासन अभी तक सो रहा था, ऐसे में जनता अपने आप को कहां सुरक्षित महसूस करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here