भाजपा विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, बजट सत्र में सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 09:09 PM (IST)

शिमला (हैडली): विधानसभा के बजट सत्र के लिए विपक्षी दल भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। इस बार का विधानसभा सत्र हंगामे से भरा रहेगा और विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर और प्रदेश में विकास की गति में जो विराम लग गया है, उसे लेकर भी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। इसके अलावा प्रदेश में जगह-जगह अभी से सरकार के खिलाफ हो रहे आंदोलन, जिसमें जेओए आईटी, दृष्टिबाधित संघ व आऊटसोर्स कर्मियों के मुुद्दे को भी विपक्ष द्वारा प्रमुखता से उठाया जाएगा। बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में नेता प्रतिपक्ष कक्ष विधानसभा परिसर में संपन्न हुई। भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि विधायक दल ने यह तय किया कि किस प्रकार से राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा के विधायक अपना पक्ष रखेंगे, इसके ऊपर विधायकों का क्रम तय हो गया है। इस विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा आक्रामक रहेगी और हर रोज सुबह 10 बजे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिदिन की रणनीति तय करेगी।

राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जाएंगे दिल्ली
भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होने जा रहा है और इसे लेकर भी विधायक दल ने बैठक में चर्चा की और 16 व 17 फरवरी को कौन-कौन विधायक दिल्ली रवाना होंगे, इसे लेकर निर्णय लिया गया। विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि सरकार ने जिस प्रकार से बिलासपुर में जनप्रतिनिधि और जनता के ऊपर एक्शन लिया, उसे लेकर भी कल भाजपा आक्रामक रूप में रहेगी।

सरकार की नाकामियों पर खामाेश नहीं रहेगा विपक्ष, सदन से सड़क तक चलेगा संघर्ष
विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार चाहती है कि विपक्ष उनकी नाकामियों पर खामोश रहे, उनकी चालाकियों को अनदेखा कर दे। उनके बोले झूठ को भूल जाए और जनता से इस बारे में कोई बात न करे, तो सरकार भी कान खोल कर सुन ले कि हम न सरकार को उनकी नाकामियों को भूलने देंगे और न ही भागने देंगे। उनकी हर एक चाल और झूठ को बेनकाब करते रहेंगे। अब यह लड़ाई सदन से सड़क तक चलती रहेगी।

सत्ता दल ने भी तैयार की रणनीति
वहीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सत्ता दल ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सत्र में आपदा के दौरान सरकार के किए गए बेहतरीन प्रबंधन और प्रदेश में वित्तीय संकट में हो रहे विकास को मुद्दा बनाकर विपक्ष को जवाब दिया जाएगा। इसकेअलावा प्रदेश के लोगों के लिए जो जनकल्याणकारी नीतियां चलाई जा रही हैं, उन्हें भी सदन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News