Una: भाजपा नेता सतपाल सत्ती का बड़ा आराेप, कहा-कार्यालयों से गायब अधिकारी सोशल मीडिया पर बना रहे Reels

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:38 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने आरोप लगाया है कि अधिकारी कार्यालयों में न बैठ सोशल मीडिया पर रील्स बनाने में मशगूल हैं। ऊना में पार्टी नेताओं के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि पूरे प्रदेश में ही अराजकता बनी हुई है और कोई पूछने वाला नहीं है। न सरकार किसी को पूछ रही है और न अधिकारी कार्यालयों में बैठ रहे हैं।

15 दिनों से एसडीएम का दफ्तर खाली
सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना में 15 दिनों से एसडीएम का दफ्तर खाली है। लोगों परेशान हैं और फाइलें रुकी पड़ी हैं। किसी का कोई काम नहीं हो रहा है। आखिर सरकार कहां है? जिला मुख्यालय ऊना में तैनात डीएसपी की ड्यूटी प्रो-कबड्डी में लगी हुई है। वह अपने दायित्व को निभा रहे हैं, लेकिन उनकी जगह यहां कोई भी नहीं है। पुलिस की कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है।

देसी कट्टे लेकर घूम रहे हैं युवा 
सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना हिमाचल का पहला ऐसा जिला बना है, जहां व्यापारियों से लाखों रुपए की फिरौतियां मांगी जा रही हैं। युवा देसी कट्टे लेकर घूम रहे हैं। इसी से मर्डर भी हुए हैं। पीरनिगाह में अवैध कट्टों से धमकाया जा रहा है। एक युवक का मर्डर भले ही पंजाब के खरड़ में हुआ लेकिन उस युवक का संबंध ऊना के बरनोह से है। आखिर उसके पास यह देसी कट्टा कहां से आया। जिला ऊना में हालात खराब हैं। स्वां नदी में जहां लीज नहीं है, वहां कैसे खनन हो रहा है। कौन खनन कर रहा है और इस अवैध धंधे पर पुलिस प्रशासन मौन क्यों है?

जिले में फल-फूल रहे अवैध धंधे
सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर में पहले सट्टेबाज पकड़े गए और अब जुआरियों से लाखों रुपए बरामद हुए। अवैध धंधे फल-फूल रहे हैं। शराब माफिया ने पूरे जिले को कब्जे में ले लिया है। इसी वजह से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। अस्पतालों में कुछ लोगों का गिरोह दवाइयों का धंधा कर रहा है। केवल उन्हीं के प्रोडक्ट लिखे जा रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। गवर्नमैंट कालेज ऊना में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें अलग कमरे में बैठाकर पेपर लिए जा रहे हैं। यहां तक कि खाली शीटें देने जैसे मामले भी प्रकाश में आए हैं। हालांकि इसके सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं और उसके बाद यह खुलासा किया जाएगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय में जांच चल रही है और जिसे दबाने का भी प्रयास हो रहा है।

अधिकारी मस्त और आपदा से लोग त्रस्त
सतपाल सत्ती ने कहा कि अधिकारी मस्त हैं और आपदा से लोग त्रस्त हैं। किसी को राहत का इंतजार है तो कोई आपदा से बेहाल है। 2 वर्षों से मुख्य सड़क ऊना-संतोषगढ़ में पुल अस्थायी तौर पर चल रहा है। इसे बनाने के लिए कोई ठोस प्रपोजल सामने नहीं आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News