कांगड़ा के साथ भाजपा सरकार का रहा नकारात्मक रवैया: अजय

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 12:14 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : भाजपा सरकार का जिला कांगड़ा के प्रति पिछले 4 सालों से नकारात्मक रवैया है। चाहे वह केंद्रीय विश्व विद्यालय के निर्माण का मामला हो या फिर हवाई अड्डा विस्तार या फारेलेन प्रभावितों को उचित मुआवजा देने का काम हो। भाजपा सरकार द्वारा इन सभी मुद्दों पर जिला की जनता को केवल झूठी घोषणाओं से ठगने का प्रयास ही किया गया है। यह बात सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय महाजन ने कही। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस इन सब मामलों को लेकर चुप्प नहीं बैठेगी। विशेषकर केंद्रीय विश्व विद्यालय निर्माण के मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उचित जबाव न मिलने की सूरत में कांगेस पूरे जिला में आंदोलन शुरू करेगी और आने वाले एक वर्ष तक सभी ब्लाॅकों में आंशिक भूख हड़ताल भी की जाएगी। जिला ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों के ब्लाक प्रधानों की आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि जिला कांगड़ा में कंडवाल से लेकर बैजनाथ तक के लोग फोरलेन के कार्यों को लेकर प्रभावित हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उचित मुआवजा देने को लेकर सकारात्मक कदम प्रदेश सरकार का नहीं है। उन्होंने कहा कि जो मुआवजा देने की बात सरकार द्वारा की जा रही है, उसमें भी बड़ी असमानता है। महाजन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार मुआवजा प्रभावितों को कम करके देती है तो सरकार को हम लोगों के घरों के भवनों को हाथ नहीं लगाने देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News