हिमाचल में पूरा होगा भाजपा का मिशन 60 प्लस : टमटा

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 12:11 AM (IST)

ठियोग: केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा ने कहा कि भाजपा का प्रदेश मे 60 प्लस का मिशन पूरा होने वाला है। ठियोग में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पूरे देश में जिस तरह से भ्रष्टाचार का माहौल बन गया था लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने उस पर पूरी तरह से रोक लगाकर देश की जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे जो इस बात को दर्शाता है कि केंद्र में एक साफ - सुथरी छवि की सरकार कार्य कर रही है और यही अच्छे दिनों की शुरूआत है। अजय टमटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी व जी.एस.टी. जैसे लिए गए बड़े फैसलों से भी देश की जनता खुश है और केंद्र सरकार का पूरा-पूरा सहयोग कर रही है।

उत्तराखंड में हरीश रावत के जैसा होगा वीरभद्र सरकार का हाल
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी.एस.टी. को लेकर लोगों में जिस तरह की भ्रांतियां पैदा कर रहे हंै उससे कांग्रेस को चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि जी.एस.टी को लागू करने से पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी प्रस्ताव मांगे थे जिसे वीरभद्र सरकार ने भी प्रस्ताव भेजकर जी.एस.टी. में लगाई गई शर्तों का अनुमोदन किया था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी वीरभद्र सरकार का भी वही परिणाम निकलने वाला है जो उत्तराखंड में हरीश रावत का हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News