Himachal: आंगन में खेलते समय सांप ने डसा, 4 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब उपमंडल में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। थाना अंब के तहत ज्वार गांव में सांप के काटने से एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की पहचान रितेश कुमार उर्फ रिति (4 वर्ष) पुत्र संजीव कुमार, निवासी वार्ड नंबर 4 गांव ज्वार के रूप में हुई है। अंब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा शनिवार देर शाम हुआ। रितेश अपने घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक एक जहरीला सांप वहां आ गया और उसने मासूम को डस लिया। सांप के काटने के बाद रितेश की हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन बिना देर किए बच्चे को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत ऊना अस्पताल रेफर कर दिया। ऊना अस्पताल में डॉक्टरों ने रितेश को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान ही मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्चे की असामयिक मौत की खबर जैसे ही गांव ज्वार में फैली, पूरे गांव में मातम पसर गया।
डीएसपी अंब वसूधा सूद ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली, एक पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।