कल मनाना था बेटी का तीसरा बर्थडे और आज पिता ने कर दी उसकी हत्या
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 12:25 PM (IST)

दौलतपुर चौक (रोहित) : नगर पंचायत दौलतपुर चौक के समीप गांव चलेट में घोर नसंहार हुआ जिसमें नशेड़ी सेवानिवृत फौजी ने अपनी लगभग 3 वर्षीय बच्ची का मर्डर कर दिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया है जिसको गंभीर हालत में ऊना अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6 बजे चलेट निवासी रविन्द्र कुमार(40) की मां बचाओ बचाओ चिल्ला रही थी तो आसपास वाले घरो के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। ग्रामीण अंदर से बन्द दरवाज़े को खोलने का प्रयास करने लगे परंतु नशेड़ी युवक ने सोफे से दरवाजा ब्लॉक कर रखा था और अपनी पत्नी को लगातार पीट रहा था।
इस पर गांव वाले दरवाज़ा तोड़ कर अंदर घुसे तो उसके हाथ में एक सरिया व एक लकड़ी(चप्पर) जैसी थी जिससे वो हमला कर रहा था और पत्नी अपनी लगभग 3 वर्षीय बच्ची को गोदी में लेकर बैठी हुई थी। इसके बाद गांववालों की मदद से मां बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। काबिलेगौर की उक्त युवक फौज से रिटायर है और नशे का आदी है। पहले भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। वहीं मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी एस.पी. अर्जित सेन, डी.एस.पी. सृष्टि पांडे, एस.एच.ओ. दर्शन ङ्क्षसह सहित समस्त टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को सान्वी अपने जीवन के 3 वर्ष पूरे करने वाली थी और उसके जन्मदिन की तैयारियां चल रही थी पर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि तैयारियां धरी ही रह जाएंगी और जन्मदिन कभी मना ही पाएंगे। हत्यारोपी रविंद्रर कुमार फौज में भर्ती हुआ तब से ही नशे का आदि था और रिटायरर्मेंट के बाद भी दिन भर शराब के नशे में रहता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था और नशे का आदि होने के चलते परिवार द्वारा इसे नशा मुक्ति केंद्र में भी दाखिल करवाया गया था परन्तु यह नही सुधरा।