हवाई जहाज से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 03:26 PM (IST)

गग्गल : हवाई अड्डे क्षेत्र के 5 मील के दायरे में बढ़ रही पक्षियों की गतिविधियां किसी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। इसका एक प्रमाण गत दिवस एयर इंडिया के दिल्ली से गग्गल आ रहे दोपहर कालीन विमान में उस समय मिला जब गग्गल एयरपोर्ट के 5 मिलोमीटर पीछे विमान के सामने पक्षियों का झुंड टांडा मैडीकल कालेज के पास सामने आ गया। जिनमें एक पक्षी विमान से टकरा गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

गग्गल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के बाद जब पायलट ने विमान का निरीक्षण किया तो विमान के अगले भाग का एक पार्ट टूटा पाया। जिसके बाद में दिल्ली से मंगवाया गया। एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खुले में मीट-मुर्गा का कचरा फैंकने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि पिछले 2-3 वर्षों में अब तक पक्षियों के विमान से टकराने की 3 घटनाएं हो चुकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News