केलांग में 6.16 करोड़ से निर्मित बिलिंग पुल जनता को समर्पित, रक्षा मंत्री ने वर्चुअल किया उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 09:59 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): केलांग के समीप 6.16 करोड़ की लागत से बने बिलिंग पुल जनता को समॢपत कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू से पुल का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति वचनबद्ध है। इससे सैनिकों को भारी उपकरणों और यंत्रीकृत वाहनों को सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाने की सुविधा होगी और क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को बल मिलेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान बीआरओ कमांडर शबरिश वाचली, ओसी मेजर रवि शंकर, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, एसी टू डीसी संकल्प गौतम, डीएफओ अनिकेत बानवे व सीएमओ डाॅ. रोशन मौजूद रहे।
3 अन्य पुल हो रहे तैयार
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर सफर लगातार सुगम होता जा रहा है। 430 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग को डबललेन बनाने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा अब इस मार्ग पर सभी पुल डबललेन बनाए जा रहे हैं। बीआरओ की मानें तो इसी मार्ग पर 3 अन्य भव्य पुल तैयार हो रहे हैं, जिनका कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बीआरओ कमांडर शबरिश वाचली ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर सफर को सुगम बनाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here