बिल जमा न करने पर 100 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 02:02 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): विद्युत विभाग सब डिवीजन बिलासपुर नंबर-1 ने बिजली का बिल जमा न करवाने पर 100 लोगों के बिजली के कनैक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग ने जबली, घागस, छड़ोल, बैरी व पंजगाईं क्षेत्र के इन बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने के नोटिस जारी किए थे। विभाग ने नोटिस में स्पष्ट किया था कि यदि 15 दिन के भीतर संबंधित बिजली उपभोक्ताओं ने अपने बिलों का भुगतान नहीं किया तो विभाग उनके बिजली के कनैक्शन काट देगा। बावजूद इसके इन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा करवाना गवारा नहीं समझा। जिस पर विभाग ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। 

जानकारी के अनुसार इन 100 उपभोक्ताओं के पास विद्युत विभाग का 3 लाख 65 हजार 972 रुपए बिजली बिल के बकाया हैं। विभाग द्वारा मंगलवार को जबली में 59, घागस में 32, छड़ोल में 4, बैरी में 1 व पंजगाईं में 4 विद्युत कनैक्शन काटने के आदेश दिए हैं। विद्युत विभाग सब डिवीजन बिलासपुर नंबर-1 के सहायक अभियंता शमशेर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग ने इन 100 उपभोक्ताओं के बिजली के कनैक्शन टैंपरेरी तौर पर काटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं को दोबारा से बिजली के कनैक्शन लेने के लिए अतिरिक्त पैसे का भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली के बिल ऑनलाइन जमा करवाएं। इससे उनके समय की बचत तो होगी ही साथ में आने-जाने के लिए खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News