ग्लेशियर की चपेट में आने से बिलासपुर के जवान की मौत, इकलौता चिराग था राकेश

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 06:14 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारत तिब्बत-चीन बॉर्डर से सटे इलाके में बुधवार को ग्लेशियर की चपेट में आए 6 जवानों में से बिलासपुर का जवान भी शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि शाहतलाई के गांव घुमारपुर के राकेश कुमार (41) पुत्र चरंजी लाल हादसे के समय गश्त पर थे। यह जवान जेके राइफल-7 में तैनात था। शहीद की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर है। राकेश के परिजनों को बुधवार देर शाम को ही हादसे की सूचना मिल गई थी। राकेश अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। राकेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और बच्चों को छोड़ गए।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि शहीद के पिता चिरंजीलाल आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और 2 वर्ष पहले उन्हें पैरालाइज का अटैक हुआ है। अभी भी वह अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों को एक मलाल था कि गुरुवार दोपहर तक शाम होते-होते भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या कोई नेता शहीद के  परिवार को ढांढस बंधाने उसके पैतृक घर नहीं पहुंचा। साथ ही उन्होंने यह भी नहीं बताया कि कब राकेश कुमार का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचेगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News