Bilaspur: थाईलैंड गई भारतीय महिला हैंडबाल टीम में शामिल हैं हिमाचल की 6 खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:33 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल फैडरेशन द्वारा करवाई जा रही यूथ वूमैन हैंडबाल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में हिमाचल प्रदेश की 6 हैंडबाल खिलाड़ी कनिष्का, नेहा चौहान, पायल ठाकुर, शिवानी, वंशिका व मुस्कान शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 22 नवम्बर तक चलेगी। बिलासपुर जिले के लिए सम्मान की बात यह है कि ये 6 हैंडबाल खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी हैं।

वहीं इस भारतीय महिला हैंडबाल टीम की कप्तानी भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी मुस्कान ही कर रही है। हिमाचल ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर, महासचिव राजेश भंडारी व कोषाध्यक्ष अमिताभ शर्मा, एमच्योर हैंडबाल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रधान कुलदीप राणा, महासचिव क्रांति सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण दुबे और हैंडबाल कोच स्नेहलता ने इन खिलाडियों को बधाई दी और साथ ही विश्वास भी जताया कि ये खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News