Bilaspur: राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में बिलासपुर टीम ने जीते 8 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मैडल
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 09:48 PM (IST)
बिलासपुर (अंजलि): मंडी में संपन्न हुई 5वीं हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने 8 गोल्ड व एक कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में 6 जिलाें के 225 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें बिलासपुर जिले की 10 सदस्यीय टीम ने भी भाग लिया। टीम के साथ टीम मैनेजर बृजलाल चौहान व टीम कोच कोमल भी शामिल रहे।
जिला पेंचक सिलाट संघ बिलासपुर के महासचिव बृजलाल चौहान ने बताया कि लड़कियों के सब जूनियर में अंकिता ठाकुर, शैरन सेन व साक्षी ठाकुर ने गोल्ड मैडल प्राप्त किए। लड़कों के वर्ग में प्री टीन इवैंट में कृशव पाठक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में वरुण शर्मा, सारांश व कनिष्क ठाकुर ने गोल्ड मैडल तथा नैतिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बिलासपुर पहुंचने पर टीम का स्वागत किया गया।
जिन बच्चों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं, वे आगामी माह होने वाली 14वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष कोमल, चमन लाल, देवदत्त, कुलदीप व खेमराज ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here